HomeBihar10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश...

10 एकड़ में 116.65 करोड़ से बना NOU का भवन, CM नीतीश ने किया उद्घाटन

लाइव सिटीज, नालंदा: सिलाव प्रखंड अंतर्गत नालंदा खुला विश्वविद्यालय भवन का मंगलवार (29 अगस्त) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया गया. इस मौके पर शिक्षा मंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कॉलेज कैंपस में घूम कर एक-एक चीजों को अच्छी तरह देखा. यूनिवर्सिटी के भवनों को 10 एकड़ में 116.65 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है.

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के उद्घाटन पर नीतीश कुमार ने कहा कि बहुत ही सुंदर भवन बनकर तैयार है. पहले पटना में छोटी से जगह में चल रहा था. यहां भी आकर कोई पढ़ना चाहे तो उनके लिए भी व्यवस्था की गई है.

आपको बता दें कि इसमें प्रशासनिक भवन के अलावा, एकेडमिक बिल्डिंग, वीसी बंगला, प्रो. वीसी बंगला, प्रोफेसर बिल्डिंग, स्टाफ भवन के अलावा बॉयज एंड गर्ल्स हॉस्टल बने हैं. इसके अलावा प्रोफेसर बिल्डिंग (ग्राउंड प्लस पांच) के दो भवन हैं, इनमें 24 थ्री-बीएच और 24 टू-बीएच के फ्लैट बने हैं. स्टाफ बिल्डिंग (ग्राउंड प्लस पांच) के दो भवन भी हैं. इसमें 24-24 फ्लैट हैं. 100 क्षमता वाला गर्ल्स हॉस्टल (ग्राउंड प्लस दो) बने हैं. इसी तरह 140 की क्षमता वाले (ग्राउंड प्लस तीन) बॉयज हॉस्टल बना है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments