HomeBiharबिहार में चौथे चरण के तहत 5 सीटों पर आज से नामांकन...

बिहार में चौथे चरण के तहत 5 सीटों पर आज से नामांकन शुरू, 13 मई को डाले जाएंगे वोट

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत आज से बिहार की 5 सीटों पर नामांकन शुरू हो रही है. जिन सीटों पर प्रत्याशी पर्चा दाखिल कर सकेंगे, उनमें मुंगेर, बेगूसराय, दरभंगा, उजियारपुर और समस्तीपुर (सुरक्षित) सीट शामिल है. नाम वापसी का अंतिम तारीख 29 अप्रैल है

इन पांचों सीटों पर 25 अप्रैल तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी और 26 अप्रैल को पर्चों की जांच होगी. वहीं, 29 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं. इन सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे.

मुंगेर में ललन सिंह के सामने आरजेडी की ओर से बाहुबली अशोक महतो की पत्नी अनिता देवी मैदान में हैं. बीजेपी में गिरिराज सिंह के सामने सीपीआई के अवधेश राय हैं. दरभंगा में गोपाल जी ठाकुर के सामने आरजेडी के ललित यादव हैं, जबकि उजियारपुर में नित्यानंद राय के सामने फिर से आरजेडी से आलोक मेहता है. वहीं समस्तीपुर में एलजेपीआर की शांभवी चौधरी के सामने अभी तक कांग्रेस ने कैंडिडेट की घोषणा नहीं की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments