HomeBiharदिवाली-छठ में बिहार आने के लिए नो टेंशन, रेलवे की स्पेशल ट्रेनें...

दिवाली-छठ में बिहार आने के लिए नो टेंशन, रेलवे की स्पेशल ट्रेनें तैयार.. देखें पूरी लिस्ट

लाइव सिटीज, पटना: छठ महापर्व को लेकर बिहार आने वाली ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं. इसी बीच रेलवे ने बड़ी घोषणा की है. दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने दी. उन्होंने बताया कि आने वाले पर्व-त्योहार के दौरान यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगी

पहली ट्रेन दानापुर से आनंद विहार के बीच चलेगी. 02391 पटना-दानापुर से आनंद विहार स्पेशल 5 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से और 02392 आनंद विहार-पटना स्पेशल 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से चलेगी. वहीं 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल 6 अक्टूबर से 10 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को दानापुर से और गाड़ी-03258 आनंद विहार-पटना स्पेशल 7 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से चलेगी.

इसके अलावा 03255 पटना-आनंद विहार स्पेशल 3 अक्टूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार व रविवार को पटना से और 03256 आनंद विहार-पटना स्पेशल 4 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को आनंद विहार से चलेगी. वहीं 03215 पटना – थावे स्पेशल 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन पटना से और गाड़ी संख्या – 03216 थावे से चलाई जायेगी.

04137/04138 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर समर स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) का अतिरिक्त फेरे के साथ परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. 04137 ग्वालियर से 1 सितंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को चलेगी जबकि 04138 बरौनी से 2 सितंबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार से चलाई जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments