HomeBiharचिराग पासवान से देर रात मिलने पहुंच गए नित्यानंद राय, क्या बन...

चिराग पासवान से देर रात मिलने पहुंच गए नित्यानंद राय, क्या बन गई बात, सब बता रहे

लाइव सिटीज, पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा नजर इन दिनों बिहार पर है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं. दिल्ली का दो बार दौरा कर चुके हैं. इस बीच सियासी घटनाक्रम को देखते हुए कई तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं.

इन सबके बीच एलजेपी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की मुलाकात ने हलचल पैदा कर दी है. गुरुवार की देर शाम दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है. शुक्रवार को ट्विटर पर तस्वीरें शेयर की गईं.

हाल में दो चुनाव होने वाले हैं. 2024 में लोकसभा तो 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या चिराग बीजेपी के साथ जाने वाले हैं? यह सवाल इसलिए क्योंकि हाल में बिहार में हुए उपचुनाव में चिराग पासवान ने बीजेपी के लिए प्रचार किया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments