लाइव सिटीज, पटना: कभी नीतीश कुमार के करीबी रहे हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी आहत हैं. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में मांझी के खिलाफ तीखे बोल बोले. इसके खिलाफ एनडीए ने आंदोलन शुरू कर दिया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के चैंबर के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. वहीं उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश के खिलाफ गहरी साजिश का आरोप लगाया है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि किसी को मुख्यमंत्री की गद्दी जल्दी मिल जाए, इसलिए करीबी नीतीश कुमार के खिलाफ उनके ही करीबी बड़ी साजिश रच रहे है. मांझी ने कहा कि पिछले कई दिनों से नीतीश कुमार को खाने में विषैला पदार्थ मिलाकर दिया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि महावीर चौधरी के फोटो पर माल्यार्पण ना करके उन्होंने जीवित अशोक चौधरी पर फूल चढ़ा दिए.
जीतनराम मांझी ने कहा कि मुझ जैसे 80 साल के प्रतिनिधि को 74 साल के मुख्यमंत्री ने तुम-ताम किया. उन्होंने 1967-68 में डिग्री प्राप्त की है. मैंने 1966 में डिग्री प्राप्त किया है. हम 1980 में विधायक रहे और नीतीश 1985 में विधायक रहे. उनको तुम ताम करके बात नहीं करना चाहिए था.”