लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकताकी कवायद में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले तीन दिनों से कर्नाटक और दिल्ली के दौरे पर थे. शनिवार की सुबह वह विशेष विमान से बेंगलुरु गए थे. उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.
जहां कांग्रेस के अलावे जेएमएम, डीएमके, टीएमसी, राष्ट्रीय लोकदल, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं से उन्होंने मुलाकात की. इसके बाद उसी शाम को वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
रविवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, ललन सिंह और संजय झा भी मौजूद थे, जबकि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी उस बैठक में मौजूद रहे. वहीं बाहर निकलकर दोनों नेताओं ने पत्रकारों से बात करते हुए विपक्षी एकता की हिमायत की.
वहीं सोमवार को नीतीश कुमार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर जाकर भेंट की. इस दौरान पूर्व सांसद राहुल गांधी भी वहां मौजूद थे. काफी देर तक विपक्षी एकता को लेकर मंथन हुआ.