लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तमिलनाडु दौरा रद्द होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुटकी ली है और तंज कसा है। बीजेपी ने कहा है कि ये अचरज की बात है। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने रामचरित मानस विवाद पर भी लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी को घेरा है।
बिहार बीजेपी के प्रवक्ता ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तमिलनाडु नहीं गये, ये अचरज की बात है। लगता है उन्होंने निजी कारणों से दौरा रद्द कर दिया है।
इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता ने विरोधी दलों की होने वाली बैठक को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि इस मीटिंग से महागठबंधन को कोई फायदा नहीं मिलने वाला। नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना अधूरा रह जाएगा