HomeBiharबिहार के 16 लाख श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ ट्रांसफर, विश्वकर्मा...

बिहार के 16 लाख श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ ट्रांसफर, विश्वकर्मा पूजा पर नीतीश कुमार का तोहफा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के श्रमिकों को बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 16 लाख 4929 हजार निबंधित श्रमिकों के खाते में 802 करोड़ 46 लाख की राशि ट्रांसफर की है. मुख्यमंत्री ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है.

निबंधित श्रमिकों के खाते में करीब 802 करोड़ की यह राशि वस्त्र सहायता योजना के तहत भेजी गई है. प्रत्येक श्रमिक को 5000 रुपये दी गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रतिज्ञा योजना के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम में दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह मौजूद है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर विश्वकर्मा पूजा की बधाई देते हुए कहा कि ”विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर राज्य के सभी श्रमिक भाई-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह सृजन के प्रणेता भगवान विश्वकर्मा की आराधना का दिवस है. आज राज्य जिस प्रकार विभिन्न क्षेत्रों में तरक्की के नए आयामों को छू रहा है, उसमें हमारे श्रमिक भाई-बहनों का अतुलनीय योगदान है. मैं आशा करता हूं कि सभी श्रमिक बंधु एवं श्रम संगठन राज्य के औद्योगिक विकास एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे.”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments