HomeBiharUCC पर नीतीश के बयान के बाद मचा सियासी बवाल : BJP ने...

UCC पर नीतीश के बयान के बाद मचा सियासी बवाल : BJP ने जताया विरोध, जानें हरिभूषण ठाकुर ने क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा UCC पर दिए गये बयान के बाद अब सूबे की सियासत गरमा गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रतिनिधिमंडल को सीएम नीतीश ने भरोसा दिलाया है कि समान नागरिक संहिता बिहार में लागू नहीं होगी। नीतीश के इस बयान पर अब बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

बिहार के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने CM नीतीश के आश्वासन पर तीखी टिप्पणी की है और कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इस कानून को लोकसभा में पास करा लेगी। राज्यसभा में भी कई मर्तबा कामयाबी मिली है।

विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार का सियासी करियर खत्म हो चुका है। देश में अगर एक कानून हो तो फिर दिक्कत क्या है? गोवा में भी ये कानून लागू है। नीतीश कुमार पर बरसते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि विपक्षी दलों द्वारा लगातार देश को गुमराह किया जा रहा है। किसी के रोकने से ये कानून रूकने वाला नहीं है। बीजेपी UCC लाकर रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments