लाइव सिटीज, भागलपुर: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज भागलपुर पहुंच रही है. मुख्यमंत्री अलीगंज और जगदीशपुर जाएंगे. साथ ही समीक्षा भवन में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. सवा दो घंटे से ज्यादा वक्त तक वह भागलपुर में रुकेंगे. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता बंदोबस्त किया गया है. सीएम के आगमन को लेकर जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
नीतीश कुमार का हेलिकॉप्टर सिपेट परिसर स्थित बने हेलिपैड पर उतरेगा. जहां से सीएम वृहत आश्रय स्थल का उद्घाटन करने जाएंगे. वहीं जीविका दीदियों और उद्योग विभाग की ओर से लगाए गए स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे. उसके बाद मुख्यमंत्री जगदीशपुर प्रखंड के तिनपुलिया गांव जाएंगे. वहां योजनाओं का जायजा लेने के बाद समीक्षा भवन में समीक्षा बैठक करेंगे. भागलपुर से सीएम जमुई के लिए रवाना हो जाएंगे.
वहीं नक्सलियों के खतरे को देखते हुए कार्यक्रम स्थलों पर डॉग स्क्वाड दस्ता की भी तैनाती की गई है. कार्यक्रम स्थल पर बिना एंटी सबोटेज जांच के किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.