HomeBiharबिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर नीतीश की 9 दलों के...

बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट पर नीतीश की 9 दलों के साथ बैठक खत्म, इन दलों के नेता हुए शामिल

लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार ने जातीय गणना की रिपोर्ट जारी होने के बाद सभी 9 दलों को इससे अवगत कराया. बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. इस अहम बैठक में सभी 9 दलों के नेता एक-एक कर सचिवालय संवाद में पहुंचे. सीएम नीतीश ने एक एक कर सभी नेताओं को जातीय जनगणना से संबंधित आंकड़े पेश कर जानकारी दी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र यादव, आरजेडी से उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस की ओर से विधानसभा में नेता शकील अहमद खान, माले की ओर से नेता महबूब आलम, बीजेपी की ओर से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हरि सहनी के अलावा ओवैसी की पार्टी से एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान पहुंचे.

जातीय गणना शुरू करने से पहले भी मुख्यमंत्री ने सभी 9 दल के नेताओं के साथ बैठक की थी. इन 9 दलों की सहमति के बाद ही सर्वे का काम शुरू कराया था. कई रुकावटों के बाद आखिरकार सरकार ने सर्वे के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस सर्वे रिपोर्ट में सर्वाधिक संख्या हिन्दुओं की है. बिहार की कुल आबादी 13,01725310 है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments