लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गये हैं.ललन सिंह के इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है.वहीं जेडीयू में हुए इस बदलाव से बीजेपी के नेता अब संतुलित प्रतिक्रिया दे रहे हैं.नीतीश कुमार के खिलाफ आग उगलने वाले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयानो में नरमी दिख रही है.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ही जेडीयू के सर्वमान्य नेता है. इसलिये ये उन्ही की पार्टी है.जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफ़ा पर कहा सम्राट ने कहा कि इससे हम लोगो को कोई लेना देना नहीं है.यह जेडीयू का अंदरूनी मामला है.बीजेपी की कोशिश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव और 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को कैसे हराया जाय
बता दें कि ललन सिंह के इस्तीफे के बाद एक बार फिर से बिहार की सियासत में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. बीजेपी के कई नेताओं का यह साफ कहना है कि नीतीश कुमार के लिए एनडीए का दरवाजा बंद हो गया है.