लाइव सिटीज, पत्नी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. लोगों की शिकायत सुनने के बाद मुख्यमंत्री ऑनस्पॉट उनकी समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश देंगे. सीएम आज कई विभागों की शिकायत सुनेंगे. जिसमें खुद नीतिश कुमार का गृह विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग भी शामिल है.
आज जिन अन्य विभागों की शिकायतें सुनी जाएंगी उनमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, कारा विभाग, मद्य निषेध विभाग, निगरानी विभाग खान एवं भूतत्व विभाग भी शामिल है.
जनता दरबार में संबंधित सभी विभाग के मंत्री, मुख्य सचिव डीजीपी सहित बिहार सरकार के सभी आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार के लिए कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी करने का निर्देश पहले ही दिया गया है.