लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमारविपक्षी एकजुटता के लिए आज एक बार फिर से दिल्ली की यात्रा पर निकलने वाले हैं. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सीएम दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे.
उसके बाद वह आरजेडी चीफ लालू यादव से भी मिलेंगे. लालू चेकअप के लिए सिंगापुर जाने वाले हैं. ऐसे में उनके सिंगापुर निकलने से पहले नीतीश उनसे भेंट करेंगे. किडनी ट्रांसप्लांट करने के बाद से लालू लगातार दिल्ली में ही रुके हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो सकते हैं. वह 13 अप्रैल को पटना वापस लौटेंगे. यानी 3 दिनों का मुख्यमंत्री का दिल्ली का कार्यक्रम है. इसमें विपक्षी दलों के नेताओं के साथ मुख्यमंत्री बैठक कर सकते हैं. पिछले दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री से फोन पर बातचीत भी की थी. सीएम नीतीश कुमार पहले भी दो बार दिल्ली की यात्रा कर चुके हैं.