HomeBiharनीतीश कुमार आज झारखंड दौरे पर, विपक्षी एकता के मकसद से हेमंत...

नीतीश कुमार आज झारखंड दौरे पर, विपक्षी एकता के मकसद से हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

लाइव सिटीज, पटना: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड दौरे परजा रहे हैं. जहां वह सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे. शाम 4 बजे वह रांची पहुंचेंगे. करीब ढाई घंटे तक दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को लेकर बातचीत होगी. उसके बाद शाम 6:30 बजे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. उनके साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री संजय झा भी मौजूद रहेंगे.

कुछ दिन पहले ही ललन सिंह ने रांची में हेमंत से भेंट की थी. उस दौरान भी दोनों नेताओं ने इस बात को माना था कि राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी के खिलाफ मजबूत गठबंधन जरूरी है. इसके लिए सभी समान विचारधारा वाले दलों को साथ आना होगा.

हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद गुरुवार को नीतीश कुमार महाराष्ट्र दौरे पर भी जाएंगे. जहां वह एनसीपी चीफ शरद पवार और शिवसेना (उद्धव गुट) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मिलेंगे.

दरअसल आने वाले दिनों में बिहार में विपक्षी एकजुटता को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है, जिसमें तमाम विपक्षी दलों के आला नेता शामिल होंगे. उसी सिलसिले में नीतीश सभी को आमंत्रित करने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments