HomeBiharदिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात, कैंडिडेट के...

दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार, BJP नेताओं से करेंगे मुलाकात, कैंडिडेट के नामों पर होगी चर्चा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है. 40 लोकसभा सीटों से में 17 पर बीजेपी, 16 पर जेडीयू, 5 पर चिराग पासवान की एलजेपीआर और एक-एक सीट पर जीतनराम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम लड़ेगी. सीट शेयरिंग पर फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 18 मार्च की शाम दिल्ली गए हैं. हालांकि अभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम आज दिल्ली में एनडीए नेताओं से मिलकर इस पर चर्चा कर सकते हैं.

एनडीए में सीट शेयरिंग के तहत जेडीयू को काराकाट और गया सीट छोड़नी पड़ी है, जबकि बीजेपी की सीटिंग सीट शिवहर जेडीयू को मिली है. यानी 2019 के मुकाबले केवल एक सीट का नुकसान हुआ है. वहीं बीजेपी को 2019 में जितनी सीट मिली थी, उतनी ही सीट मिली है. उधर, चिराग पासवान की एलजेपीआर को एक सीट का नुकसान हुआ है. हालांकि पशुपति पारस की आरएलजेपी को एक भी सीट नहीं मिली है.

2019 में एलजेपी को नवादा सीट भी मिली थी लेकिन इस बार नवादा सीट बीजेपी को दे दी गई है. उपेंद्र कुशवाहा और हम 2019 में गठबंधन में नहीं थे, इस बार एनडीए में आए हैं तो उन्हें एक-एक सीट दी गई है. कई पुराने उम्मीदवारों को जेडीयू में रिपीट किया जाएगा. कुछ उम्मीदवारों को बदला भी जाएगा. ऐसे में उन्हीं उम्मीदवारों पर एनडीए दांव लगाएगी, जिनकी जीत पक्की होगी. बीजेपी भी कई उम्मीदवार इस बार बदलने वाली है. ऐसे में सभी सहयोगी दलों की सहमति से उन सीटों पर चर्चा की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments