लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैबिनेट की बैठक करेंगे. जनता दरबार के बाद कैबिनेट की बैठक होगी. हालांकि पहले 4:30 बजे शाम में कैबिनेट की बैठक होनी थी लेकिन अब 2:30 बजे से मीटिंग शुरू होगी.
केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, ऐसे में बिहार सरकार भी उसको लेकर फैसला ले सकती है. इसके अलावा कई एजेंडे पर आज मुहर लग सकती है.
शिक्षक नियोजन नियमावली को लेकर पिछले कई सप्ताह से चर्चा हो रही है. ऐसे में आज की कैबिनेट की बैठक में भी शिक्षक नियोजन नियमावली को मुहर लगती है कि नहीं, यह देखने वाली बात होगी. मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में कैबिनेट की बैठक होगी