लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तमाम अटकलों को दरकिनार करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दरवाजा खुले होने वाले बयान पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि कौन क्या बोलता है, उस पर ध्यान मत दीजिए. वहीं, तेजस्वी यादव समेत आरजेडी कोटे के मंत्रियों के विभाग की जांच करवाने के फैसले पर सीएम ने कहा कि महागठबंधन सरकार में जो गड़बड़ी हुई है, उन सबकी जांच करवायी जाएगी.
सीएम नीतीश ने कहा कि कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए. हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे. जो गड़बड़ी हुई है, उसकी जांच होगी. उसके साथ चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (आरजेडी) छोड़ दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के दावे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक बार फिर केंद्र में एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा, “इस बार NDA को पिछली बार से ज्यादा संख्या में सीटें मिलेंगी, हमें पूरा भरोसा है.