लाइव सिटीज, पटना: बिहार में राजनीतिक उठापटक के बीच सम्राट चौधरी को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं. सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार की नई सरकार में यही दो नेता डिप्टी सीएम बनेंगे.
बीजेपी विधायक दल की बैठक में मौजूद एक नेता ने बताया कि विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी डिप्टी सीएम होंगे. सम्राट चौधरी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष हैं और विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष.
बता दें कि रविवार को करीब साढ़े 11 बजे नीतीश कुमार ने जेडीयू विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा.
बिहार में एनडीए गठबंधन वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शाम को पांच बजे राजभवन में होगा, जिसके लिए राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं। हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी भी अपने विधायकों के साथ एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम हाउस पहुंच गए हैं, जहां जेडीयू बीजेपी और एनडीए के दूसरे घटक दलों के विधायकों के साथ मीटिंग हो रही है।