लाइव सिटीज, पटना: रक्षाबंधन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल की तरह इस बार भी पटना के इको पार्क पहुंचे और पीपल के पेड़ में रक्षासूत्र बांधा। इस दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का बड़ा संदेश देशवासियों के साथ-साथ प्रदेशवासियों को भी दिया।
गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दिन बिहार में वृक्ष सुरक्षा दिवस भी मनाया जाता है लिहाजा मुख्यमंत्री हर साल इस दिन इको पार्क पहुंचते हैं और पेड़ों को राखी बांधकर बिहारवासियों को बड़ा संदेश देते हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तमाम मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी पेड़-पौधों को राखी बांधी। इस मौके पर नीतीश कुमार ने प्रदेश वासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी थे। इससे पहले सीएम नीतीश ने बिहारवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी और कहा कि “रक्षाबंधन भाई-बहन के प्यार एवं स्नेह का त्योहार है। रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं”।