लाइव सिटीज, सेन्ट्रल डेस्क: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज बिहार के लखीसराय पहुंच रही है. सीएम पहले मुंगेर जाएंगे, उसके बाद लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड ताजपुर गांव आएंगे. दोपहर 2.15 मिनट पर वहां पहुंचकर लोगों से जन संवाद करेंगे. 2.20 मिनट पर इसी गावं में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी करेंगे।
लखीसराय के जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि दोपहर 2.25 मिनट पर अमरपुर से हलसी प्रखंड के शिवसोना गांव पहुंचेंगे. जहां महाविद्यालय इंजीनिरिंग काॅलेज का उद्घाटन करेंगे और वहां मौजूद जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे.
सीएम का वृक्षारोपण का भी कार्यक्रम है. उसके बाद 3.30 मिनट पर लगाए गए स्टाॅल और प्रर्दशनी का भी मुख्यमंत्री निरीक्षण करेंगे. 3.50 बजे शिवसोना गांव के गली नली योजना सहित सड़क का मुआयना करेंगे. साथ ही लोगों की समस्या के सामाधान पर बात करेंगे.