HomeBiharनीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, बिहार के लोगों को...

नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, बिहार के लोगों को कर रहे संबोधित

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के गांधी मैदान में झंडोत्तोलन किया. सीएम ने पहले पैरेड की सलामी ली. इसके बाद तिरंगा फहराया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को गांधी मैदान से संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 78वें स्वतंत्रता दिवस पर राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी.

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम में आहूति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं स्वतंत्रता संग्राम के तमाम सेनानियों को नमन करते हुये कहा कि उनकी शहादत और कुर्बानियों अमर है. उनके संघर्ष और कुर्बानी के कारण ही हम सबों को आजादी का यह महान तोहफा मिल पाया है.

उन्होंने राज्य एवं देशवासियों से अपील की है कि वे आपसी भाईचारा, मेल-जोल, स‌द्भाव, सहिष्णुता का वातावरण बनाये रखें. देश की आजादी को अक्षुण्ण रखने के लिये आज के दिन हम सब यह संकल्प लें कि हम अपनी एकता और अखण्डता को बनाये रखेंगे और देश को प्रगति, समृद्धि एवं विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचायेंगे. देश का नाम दुनिया में रौशन करते रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments