HomeBiharनीतीश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया बड़ा तोहफा, 4...

नीतीश कुमार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को दिया बड़ा तोहफा, 4 फीसदी बढ़ा डीए, जानें कितना मिलेगा पैसा

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने सबका महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़कर 42 फीसदी हो गया है. इसका लाभ सरकार के 4 लाख से अधिक कर्मचारियों और 2 लाख से अधिक पेंशन भोगियों को मिलेगा. एक साल में दूसरी बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की गयी है. इससे सरकार के खजाने पर एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा.

बिहार सरकार के 4 लाख से अधिक कर्मचारियों और 2 लाख से अधिक पेंशन भोगियों के लिए बड़ी खबर है. सरकार ने उनका महंगाई भत्ता 4% तक बढ़ा दिया है. अब इन्हें महंगाई भत्ता 38 फीसदी की जगह 42 फीसदी मिलेगा. इसका लाभ इसी साल 1 जनवरी 2023 से मिलेगा.

नीतीश सरकार ने राज्य के कर्मियों और पेंशनर्स की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी पर अपनी मुहर लगा दी है. महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2023 से 38% से बढ़कर 42% कर दिया गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते के प्रस्ताव को सरकार ने अपनी मंजूरी दे दी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments