HomeBiharनीतीश कुमार ने लालू यादव को दिया जोर का झटका, छपरा के...

नीतीश कुमार ने लालू यादव को दिया जोर का झटका, छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह JDU में शामिल

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण की वोटिंग हो चुकी है. छपरा में पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होना है. उससे पहले लालू प्रसाद की राजद पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार को राजद नेता और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गये

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम हर घर तक पहुंचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जो काम किया है, उसका असर है. अब रणधीर सिंह के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. अभी तक 19 सीट पर चुनाव हुआ है और सभी सीट हमारा है. आगे होने वाला है 21 सीट पर भी हमलोगों के पक्ष में होने वाला है

रणधीर सिंह छपरा के पूर्व विधायक हैं. वर्तमान में उनके चाचा केदार सिंह राजद से छपरा के विधायक हैं. मंगलवार को उन्हें जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर राज्यसभा के सांसद संजय झा भी मौजूद थे. इस मौके पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजद नेताओं के जदयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सही समय इन दोनों ने सही फैसला लिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments