HomeBiharनीतीश कुमार ने हिंसा के पीछे बीजेपी को ठहराया कसूरवार तो शाहनवाज...

नीतीश कुमार ने हिंसा के पीछे बीजेपी को ठहराया कसूरवार तो शाहनवाज हुसैन ने भी खूब दिया जवाब…

लाइव सिटीज, पटना: रामनवमी जुलूस के दौरान बिहार में हुई हिंसा पर राजनीति शुरू हो गई है. पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जो हुआ उसके लिए वही तो जिम्मेदार होगा जिसकी सरकार है. उन्होंने कहा कि जब शासन अच्छा होता तब आप इसका श्रेय लेते हैं और जब शासन खराब होता है तो बीजेपी को इसका श्रेय देते हैं.

शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पुलिस दंगाइयों को पकड़ नहीं पाई और बाद में पुलिस सद्भावना मार्च निकाल रही है. जब तक दंगाइयों को उल्टा नहीं टांगेंगे तब तक दंगाइयों के मन में डर पैदा नहीं होगा. उन्होंने कहा कि दंगे का कोई धर्म नहीं होता. उन्होंने कहा कि दंगाइयों को उल्टा टांगने पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को एतराज क्यों है? क्या दंगाइयों पर फूल बरसाना चाहिए?

दरअसल, रविवार (2 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा.’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments