लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सियासत में इन दिनों दावत-ए-इफ्तार का सिलसिला शुरू हो चुका है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जिसमें बीजेपी को छोड़ सभी दलों के नेता शामिल हुए थे. वहीं, आज आरजेडी ने राबड़ी आवास में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों रोजेदार शामिल हुए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी पैदल मार्च कर 7 सर्कुलर रोड से निकलकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे और इफ्तार पार्टी में शामिल हुए.
आपको बता दें कि राजद की ओर से इफ्तार पार्टी की तैयारी जोर शोर से की गई थी. इस इफ्तार पार्टी में लोगों को दावत देने के लिए आमंत्रण पत्र भी छपवाया गया था. हिन्दी और उर्दू में इस पत्र को छपवाया गया था. इससे पहले सीएम नीतीश कुमार और जदयू की ओर से भी इफ्तार पार्टी का आयोजन हो चुका है, जिसमें कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे. शनिवार की शाम राबड़ी आवास पर आयोजित इफ्तार पार्टी में महागठबंधन के कई नेता पहुंचे.