लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि-नीतीश कुमार बिहार के लाचार मुख्यमंत्री हैं. वो सत्ता के लिए धृतराष्ट्र की तरह बैठे हैं और बिहार में समाजिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. बेगूसराय सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार को बिहार से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने कहा की सत्ता के लिए गठबंधन किया गया है और वह सबसे लाचार सीएम बन गए हैं.
रामचरितमानस पर शिक्षामंत्री के विवादित बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा-बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू जिसे गलत बता रही है, उस पर बिहार के डिप्टी सीएम जवाब नहीं देते हैं. बिहार के सीएम ऐसे उपमुख्यमंत्री को हटा क्यों नहीं देते हैं?
गिरिराज सिंह ने कहा बिहार में अभी NDA की सरकार नहीं है. इसके बाद भी हम कहते हैं बीजेपी के रहते आरजेडी हो या जेडीयू अगर भारत के सनातन धर्म को अपमानित करने का कोशिश करेगी तो उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा.
पटना पहुंचे गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे लाचार और कमजोर सीएम हैं. नहीं तो वह नौटंकी कर रहे हैं. क्योंकि कोई अगर सीएम की बात नहीं मान रहा है तो उनको हटा दिया जाना चाहिए. जिस बयान को खुद नीतीश कुमार और उनकी पार्टी गलत मान रही है उसके बाद भी कोई उनकी बात नहीं मान रहा है तो उसे हटा दिया जाना चाहिए नहीं तो यह मैं यह मानूंगा कि यह नीतीश कुमार की सह पर हो रहा है. इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने यह भी कहा कि जिस मुख्यमंत्री की बात उपमुख्यमंत्री नहीं मानता है उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देनी चाहिए