लाइव सिटीज, पटना: बीजेपी के विधानसभा मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस सरकार को हिम्मत नहीं है क्या. अपराधी को एक लाठी भी नहीं मार सकती है और बीजेपी के विधायक को और सांसदों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया है. यह कहीं से भी उचित नहीं है.
बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश की पुलिस भी झूठ बोल रही है. जो बीजेपी के कार्यकर्ता मारे हैं. उनके साथ उन्हें जो हॉस्पिटल में भर्ती करने गए थे. उसके हालात क्या था यह सब लोग जानते हैं. नीतीश की पुलिस पूरी तरह से झूठ बोल रही है.
उन्होंने कहा कि संसद और विधायकों पर लाठी चलाई गई और जिस तरह की स्थिति वहां पर बनी हुई थी और किसी की जान भी जा सकती थी. लेकिन नीतीश कुमार सब कुछ चुपचाप देखते रहे. सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता देख रही है कि किस तरह की सरकार उनकी है और क्या-क्या उन्होंने किया है.
सम्राट चौधरी ने कहा कि अब उनकी पुलिस कुछ से कुछ बोल रही है. वह सब चलने वाला नहीं है. विधायक को विशेषाधिकार है और वह सदन में इस मामले को रखेंगे. सांसद भी लोकसभा में इस मामले को रखेंगे. ताकि पुलिस को लाठी चलाने की छूट किसने दिए. पुलिस को कितना लाठी चलाने का अधिकार है, यह सब लोग जानते हैं. लेकिन इन लोगों ने जानबूझकर पुलिस की लाठी चलवाई है. यह जनता भी देख रही है
उन्होंने कहा कि . हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. आज हम कला दिवस मना रहे हैं. कल पूरे प्रदेश में धरना देंगे. लोगों को जाकर बताएंगे कि किस तरह से नीतीश कुमार तानाशाही सरकार बिहार में चलने का काम कर रहे हैं.