HomeBiharकोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 100 से कम, 92 नए...

कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन 100 से कम, 92 नए संक्रमित मिले

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में कोरोना के नए मामलों में लगातार तीसरे दिन कमी देखी गई है और नए संक्रमितों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के कुल 92 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें पटना में 43 मामले मिले हैं. जांच के मामलों में कमी आने के साथ ही संक्रमण के नए मामलों में भी कमी आई है.

प्रदेश में जब जांच की संख्या 50 हजार के करीब रह रही थी तब संक्रमण के नए मामले डेढ़ सौ से अधिक आ रहे थे. वहीं अब बीते 3 दिनों में जांच की संख्या में कमी आई है. मंगलवार को 31000 लोगों की कोरोना जांच हुई है जबकि सोमवार को 23000 लोगों की कोरोना जांच हुई थी.

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या थोड़ी घटी है और यह अब 825 पर आ गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या पटना में भी थोड़ी घटी है और यह घटकर 378 हो गई है. पटना के अलावा गया में 63, खगड़िया में 61, भागलपुर में 53 और पूर्णिया में भी 53 एक्टिव मरीज हैं. प्रदेश में विभिन्न अस्पतालों में भी के समय 28 कोरोना मरीज एडमिट है जो इलाजरत हैं.

पटना में एडमिट मरीजों की संख्या लगभग 14 है. पटना में अधिकांश मरीज संक्रमण के हल्के से मध्यम लक्षण से संक्रमित हैं और घर पर ही होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments