HomeBiharकेन्द्रीय बजट में बिहार की बल्ले बल्ले से NDA गदगद, नीतीश बोले-...

केन्द्रीय बजट में बिहार की बल्ले बल्ले से NDA गदगद, नीतीश बोले- ‘हम संतुष्ट हैं’

लाइव सिटीज, पटना: केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का बजट पेश किया. इस बजट में बिहार के लिए 58,900 करोड़ आवंटित किया गया. जिसके बाद से बिहार एनडीए के नेता गदगद दिखाई पड़ रहे हैं. सभी केन्द्र सरकार की सराहना करते दिखाई पड़ रहे हैं. हालांकि पप्पू यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के जेडीयू को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से हटने के सलाह दे रहे हैं.

आम बजट को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा हम लोग विशेष राज्य या फिर विशेष अधिकार के लिए मदद की मांग कर रहे थे. केंद्र मदद कर रहा है. हम इस बजट से संतुष्ट हैं. हम लोग 2005 से काम कर रहे हैं. बिहार का क्या हाल था. रोड स्कूल हर क्षेत्र में हम लोगों ने काम किया

सीएम नीतीश ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही कह दिया था कि मदद कीजिए. कई चीजों में उन्होंने मदद की है. बिहार को अतिरिक्त मदद मिलेगा, तो फायदा होगा ही. हम लोग विशेष राज के दर्जे की मांग कर रहे थे लेकिन जब विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सकता है तो बिहार की सहायता के लिए विशेष मदद मिलना चाहिए और वह मदद मिल रहा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments