लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग खत्म के बाद आज वोटों की गिनती जारी है। चुनाव परिणाम के रुझानों के अनुसार बिहार में एनडीए की सरकार की वापसी होती दिख रही है। चुनाव नतीजों की शुरुआती बढ़त से लग रहा है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनने जा रहे हैं।
बिहार चुनाव में, मुकाबला मुख्य रूप से जनता दल-यूनाइटेड के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और राजद के तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन के बीच था। इस बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) को भी बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
पटना में जेडीयू और बीजेपी दोनों के दफ्तरों के बाहर सुबह से ही जश्न का माहौल है। जैसे-जैसे एनडीए की सीटें बढ़ती गईं, वैसे-वैसे कार्यकर्ताओं का उत्साह भी बढ़ता चला गया। जेडीयू ऑफिस के बाहर कार्यकर्ता ढोल–नगाड़ों पर नाचते नजर आए। कई जगह समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया। जश्न के दौरान पटाखे भी फोड़े गए और कार्यकर्ताओं ने ‘नीतीश जी जिंदाबाद’ तथा ‘एनडीए की सरकार’ के नारे लगाए।
