लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: शराबबंदी वाले बिहार में शराब माफिया रोजाना नए हथकंडे अपना रहे हैं. मुजफ्फरपुर में अब झूठी अर्थी निकालकर शराब बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शातिर रोज रात को शराब बनाने का सामान अर्थी में श्मशान में ले जाते हैं, और लाश जलाने की जगह चुलाई शराब बनायी जाती है. मुजफ्फरपुर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया है.
पुलिस ने लोगों के द्वारा मिली इस सूचना पर बुधवार (29 मार्च) को श्मशान घाट में छापेमारी की. पुलिस को श्मशान घाट से शराब बनाने का सामान मिला. पूरा मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता माधोपुर गांव का है. एक पोखर के पास श्मशान घाट पर शराब माफिया का अड्डा था. नई व्यवस्था ने सबको हैरान कर दिया है.
इधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी कि लाश जलाने के बहाने यहां नकली शराब बनाई जाती थी. इसको लेकर यहां छापेमारी की गई है. यहां से शराब बनाने का सामान मिला है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जांच की जा रही है.