HomeBiharमुजफ्फरपुर में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, गंगा स्नान कर...

मुजफ्फरपुर में खड़े ट्रक में ऑटो ने मारी टक्कर, गंगा स्नान कर लौट रहे थे लोग, 3 की मौत

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के मुजफ्फरपुर में अल सुबह हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना में सात लोग घायल हुए हैं. ये सभी लोग एक ही गांव के रहने वाले थे. कार्तिक पूर्णिमा पर सोनपुर से गंगा स्नान के बाद सभी सीतामढ़ी लौट रहे थे. इस दौरान ये हादसा हो गया. घटना मुजफ्फरपुर जिले के फकुली ओपी क्षेत्र के बलिया ओवरब्रिज के पास की है.

बताया जाता है कि सभी लोग ऑटो से लौट रहे थे. इस दौरान अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में ऑटो के चालक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. वहीं करीब सात लोग घायल हुए. घायलों में कई की हालत गंभीर है. सभी मृतक और घायल सीतामढ़ी के पुनरवारा के रहने वाले हैं.

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. वहीं तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा. फकुली ओपी के एएसआई अनिश कुमार ने बताया कि सुबह करीब 3:00 के आसपास सड़क हादसा हुआ है. एक अनियंत्रित ऑटो की खड़े ट्रक से टक्कर हो गई. इस घटना में मौके पर तीन लोगों की मौत हुई है. आधा दर्जन से अधिक लोग घायल थे जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. सभी सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments