लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: राज्य में नगरपालिका आम चुनाव के पहले चरण में होनेवाले मतदान का चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार को शाम पांच बजे थम जायेगा. पहले चरण में राज्य की 156 नगरपालिकाओं में मतदान 18 दिसंबर को होगा.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण में ही 224 नगरपालिकाओं में से 69.6 प्रतिशत नगरपालिकाओं का चुनाव करा लिया जायेगा. पहले चरण में 68 नगर परिषदों और 88 नगर पंचायतों में मतदान रविवार को होगा. मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक कराया जायेगा. इधर पहले चरण के मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गयी है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने सूबे के शहरी निकायों में होने वाले चुनाव यानी मतदान की तिथि 18 और 28 दिसंबर को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश घोेषित कर दिया है. 37 जिलों के 156 शहरी निकायों में 18 दिसंबर को मतदान होना है. वहीं, 23 जिलों के 68 शहरी निकायों में 28 दिसंबर को मतदान निर्धारित है. जिस दिन जिन शहरी निकायों में मतदान होगा वहीं के सरकारी कर्मी उस दिन अवकाश में रहेंगे.