लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार खत्म करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से लेकर 1 जून तक तमिलनाडुके कन्याकुमारी में रहेंगे, जहां वर विवेकानंद स्मारक शिला पर ध्यान लगाएंगे. पीएम के इस ‘ध्यान’ पर वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार से पीएम मोदी के थक चुके होंगे, इसलिए अब जब फुर्सत मिली है तो आराम करने जा रहे हैं. वैसे भी अब उनके आराम का भी समय आ गया है
मुकेश सहनी ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी को फुर्सत मिल गया है. उनके आराम करने का समय हो गया है. अभी वह जाकर आराम करेंगे, फिर उसके बाद कन्याकुमारी से गुजरात जाकर आराम करेंगे. उनका समय हो गया है, वह आराम करेंगे. हमलोग 300 प्लस जीतकर सरकार बनाने जा रहे हैं. 1 जून को इसी को लेकर दिल्ली में बैठक हो रही है.
मुकेश सहनी ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन 300 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि 4 जून के बाद हमलोग केंद्र में सरकार बनाने जा रहे हैं. इसी सिलसिले में 1 जून को दिल्ली में घटक दलों की बैठक होगी, वह भी उसमें शामिल होंगे.