लाइव सिटीज, पटना: सातवें चरण की बहाली का इंतजार कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का धैर्य अब जवाब दे रहा है…सरकार पर दवाब बढाने के लिए आज वे विधानसभा का घेराव करने राजधानी पटना की सड़कों पर उतर गए हैं.
हजारों की संख्या में आये इन अभ्यर्थियों ने डाक बंगला चौराहा को जाम कर दिया है जिसकी वजह से इस मार्ग पर यातायात प्रभावित हो गया है.सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे इन शिक्षक अभ्यर्थियों की मानें तो सरकार का शिक्षा विभाग सातवें चरण की बहाली को लेकर लगातार लेट-लतीफी कर रहा है.वेलोग अपनी मांगो के लेकर लगातार गर्दनीबाग में धरना दे रहें हैं और कई बार मंत्री से भी मिलें हैं ,पर कई आश्वासन के बाद भी सातवें चरण की शिक्षक बहाली को लेकर शेड्यूल जारी नहीं किया गया है.
उनलोगों ने शीतकालीन सत्र शुरू होने पर विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की थी..और पहले की घोषणा के अनुरूप ही वे एकजुट होकर सड़क पर निकले हैं पर रास्ते में ही पुलिस उन्हें रोक रही है.शिक्षक अभ्यर्थियों के इस आन्दोलन को लेकर डाक बंगला चौक पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है…