लाइव सिटीज, पटना: जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 33 के पार पहुंच गयी है. पुलिस के द्वारा घटना में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए तबाड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. वहीं, नीतीश ‘कुमार ने मोतिहारी की घटना पर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
सीएम नीतीश ने कहा कि लोगों को शराब नहीं पीने के लिए जागरुक किया जा रहा है. गड़बड़ करने वाले लोगों को पकड़ा जा रहा है. ऐसी घटना होने के बाद हमलोगों को भी दुख होता है कि हमारी सारी मेहनत बेकार हो गयी. शराब पीने से नुकसान होगा ही. हमें बापू की बातों को याद रखना चाहिए.
नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों ने गलत किया है. मगर, फिर भी हमलोग उनके परिवार की मदद करेंगे. उनके परिवार के लोगों को सीएम रिलिफ फंड से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. ये मुआवजा 2016 से अभी तक जहरीली शराब के कारण मारे गए लोगों को परिजनों को मिलेगा.