लाइव सिटीज, पटना: जनसुराज यात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों दरभंगा जिले में यात्रा निकाल रहे हैं। यहां वह लोगों को जगह-जगह संबोधित कर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, प्रशांत किशोर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से बता रहे हैं कि बिहार में लोग किस तरह की क्वालिटी वाले नेता को चुनते हैं। उन्होंने बताया कि यहां एक लाइन जो अंग्रेजी बोल लिया वह हार जाएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अगर आपको नेता बनना है तो कुर्ते के ऊपर गंजी पहनने आना चाहिए। जिसको भाषा का ज्ञान नहीं है, जिसको विषय का ज्ञान नहीं है। किसी ने गलती से एक लाइन अंग्रेजी में बोल दिया तो यहां का आदमी समझता है कि ये क्या बिहार में चलेंगे।देखिए आपकी क्या दुर्दशा है। आप तो खुद ही चाहते हैं कि जो सबसे अनपढ़ हो, जो सबसे अधिक बदमाश हो वही हमारा नेता हो। और जिसको आप चुनकर लाते हैं, बाद में उसी के बारे में शिकायत करते हैं। बिहार में नेता सब सही नहीं है। आप कितना भी प्रबुद्ध क्यों न हों, जब तक आप सजग नहीं होंगे तब तक दशा सुधरने वाली नहीं है।
बहुत लोग कह रहे हैं कि जिसको चुनकर लाते हैं वही ठग रहा है। अरे पांच ही साल न ठगेगा, आप तो 50 साल से ठगा रहे हैं। अगर उस नेता के मन में डर हो जाएगा कि इस बार काम नहीं किए हैं तो जनता हरा देगी।तभी आपका काम बनेगा। अभी तो उ जान ही रहा है कि काम करें या न करें जाति के नाम पर आप वोट देंगे ही। हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट दीजिएगा ही। लालू के डर से भाजपा को वोट दीजिएगा और भाजपा के डर से लालू को वोट दीजिएगा।
प्रशांत किशोर ने कहा कि बहुत लोग कह रहे हैं कि जिसको चुनकर लाते हैं वही ठग रहा है। अरे पांच ही साल न ठगेगा, आप तो 50 साल से ठगा रहे हैं। अगर उस नेता के मन में डर हो जाएगा कि इस बार काम नहीं किए हैं तो जनता हरा देगी। तभी आपका काम बनेगा।
अभी तो उ जान ही रहा है कि काम करें या न करें जाति के नाम पर आप वोट देंगे ही। हिंदू-मुसलमान के नाम पर वोट दीजिएगा ही। लालू के डर से भाजपा को वोट दीजिएगा और भाजपा के डर से लालू को वोट दीजिएगा।