लाइव सिटीज, पटना: छापेमारी करने जा रही बिहार पुलिस की टीम पर लागातार हमले हो रहे है..और पुलिस जवाबी कार्रवाई में हमला करने वालों की गिरफ्तार भी कर रही है.साल 2023 के जनवरी माह में सिर्फ पुलिस पर हमला करने के आरोप में 260 लोगों की गिरफ्तारी की गई.इसके साथ ही बिहार पुलिस ने जनवरी माह में विभिन्न मामले में 10 हजार से ज्यादा आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है.
मिली जानकारी के अनुसार डीजीपी के पद संभालने के बाद आर.एस भट्ठी ने अपने अधिकारियों से अपराधियों को दौड़ने का निर्देश जारी किया गया था और विभिन्न मामलों के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया था.आपरेशन प्रहार के अधीन पुलिस टीम ने जनवरी माह में कुल 10,236 गिरफ्तारी की है.
इसमें हत्या के 442,हत्या के प्रयास के 1487,पुलिस पर हमला के 260,एससी एसटी एक्ट के 659 और अन्य कांडो के 7388 अभियुक्त हैं।पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 233 हथियार और 730 कारतूस भी बरामद किए हैं