HomeBiharबेतिया में मध्याह्न भोजन खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, मचा...

बेतिया में मध्याह्न भोजन खाने से 100 से ज्यादा बच्चे बीमार, मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बगहा में मध्याह्न भोजन खाने से एक सौ से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए जिन्हें आनन फानन में सभी बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया.जहा सभी का इलाजे चल रहा है.मामला बगहा के टोला परसौनी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है.जहां 100 से ज्यादा बच्चे मध्याह्न भजन खाने के बाद बीमार हो गए.

बताया जा रहा है कि मध्याह्न भोजन करने के बाद 100 से ज्यादा बच्चे बीमार पड़ गए हैं.सभी बच्चों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है जिसमें सबसे ज्यादा रामनगर पीएसी में बच्चे भर्ती हैं.बता दे कि स्कूल में 443 बच्चे नामांकित हैं. एक क्लास छोड़कर सभी बच्चों ने भोजन कर लिया था.

रामनगर में भर्ती बच्चों में दो की स्थिति नाजुक है जिन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. इधर बच्चों की स्थिति देखते हुए बारी-बारी से एंबुलेंस के माध्यम से जीएमसीएच भेजा जा रहा है जहां पर डॉक्टर्स इलाज करने में जुटे हुए हैं. अस्पताल में अफरातफरी मची हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments