HomeBiharबिहार STET में Momo बेचने वाला बढ़वा रहा था नंबर, EOU ने...

बिहार STET में Momo बेचने वाला बढ़वा रहा था नंबर, EOU ने गिरोह के चार सदस्‍यों को किया गिरफ्तार

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) के अभ्यर्थियों को अंक बढ़ाने का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने नवादा के शाहपुर में छापेमारी कर गिरोह से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें शिशुपाल कुमार, कन्हैया प्रसाद, श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू और कृष्णमुरारी शामिल हैं। इनके पास से साढ़े पांच लाख नकद, 11 मोबाइल फोन, एसटीईटी अभ्यर्थियों के मोबाइल नंबर एवं रोल नंबर वाली सूची आदि बरामद की गई है।

ईओयू को शिकायत मिली थी कि नवादा जिले के शाहपुर ओपी में कुछ साइबर अपराधी सक्रिय हैं, जो विगत दिनों हुई एसटीईटी परीक्षा के अभ्यर्थियों को कम अंक आने की बात बोलकर ठगी कर रहे हैं। इसके अलावा कर्ज दिलाने के नाम पर भी विभिन्न लोगों को काल कर ठगी कर रहे हैं।

इसके बाद विशेष टीम गठन कर सत्यापन किया गया। इसमें मालूम हुआ कि शिशुपाल और कन्हैया यह संगठित गिरोह चलाते हैं। इसमें सुबोध राउत, चंदन कुमार, फर्जी सिम बेचने वाला दुकानदार गौतम साह, मोमो बेचने वाला श्याम सुंदर उर्फ बिट्टू, प्रियांशु कुमार, हिमांशु कुमार और कृष्ण मुरारी आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments