HomeBiharमोदी गए अब... 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी', लालू...

मोदी गए अब… 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी’, लालू यादव का बड़ा बयान

लाइव सिटीज, पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर जनसंपर्क के लिए निकले. यहां से उनकी बेटी मीसा भारती बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने आजतक से बातचीत में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया. लालू यादव ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी बोल रहे हैं कि हम अवतार हैं. रिजल्ट के बाद उनको पता चल जाएगा. मोदी गए अब… हम तो बिहार की 40 की 40 सीटें जीतेंगे. इस बार नरेंद्र मोदी की विदाई तय है, 4 जून को हमारी सरकार बनेगी. इंडिया गठबंधन के पक्ष में पूरा लहर है.’

वहीं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी के जेल वाले बयान पर कहा, ‘मोदी भेजें जेल हमारे लोगों को. और प्रधानमंत्री खुद कहां जाएंगे? पाकिस्तान जाएंगे बिरयानी खाने. यही प्रधानमंत्री हैं कि बेटियों के साथ गलत काम करने वाले की पीठ थपथपाते हैं और उनका साथ देते हैं.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 मई को काराकाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था, ‘बिहार को लूटने वालों को एनडीए सरकार नहीं छोड़ेगी. मैं बिहार के लोगों को गारंटी देता हूं कि जिन्होंने गरीबों को लूटा और नौकरियों के बदले उनकी जमीन हथिया ली, उन्हें न्याय मिलेगा. उनकी जेल यात्रा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. एक बार जब उनकी हेलीकॉप्टर यात्रा समाप्त हो जाएगी, तो उनकी जेल की यात्रा शुरू हो जाएगी.’

सारण गोली कांड पर राष्ट्रीय जनता दल की उम्मीदवार और लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा- ‘अभी तक भाजपा के सभी गुंडे फरार हैं. मेरे खिलाफ केस करो, जो करना है करो. भाजपा का प्रत्याशी बोलता है की गोली चलेगी. हम जा रहे हैं गोली चलवाइये. हम पर अगर कोई खरोंच भी आई तो प्रधानमंत्री से लेकर बिहार सरकार तक की जिम्मेदारी होगी. भाजपा वालों को बेटी से डर लगता है. क्योंकि हम आईना दिखाने का काम करते हैं. चुनाव बहुत अच्छा चल रहा है. इस राक्षस राज का खात्मा होने वाला है.’ 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments