लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव 2024 के विधिवत घोषणा हो चुकी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने सात चरणों में होने वाले चुनाव की तारीखों के ऐलान कर दिया है लेकिन एनडीए और महागठबंधन में बिहार की 40 सीटों को लेकर बंटवारे की तस्वीर साफ नहीं हुई है। बिहार एनडीए में यह पिक्चर कब तक क्लियर होगा, इस सवाल पर डिप्टी सीएम और भाजपा नेता विजय कुमार सिन्हा का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी प्रहार किया है।
सीट शेयरिंग के सवाल पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेताओं के साथ बातचीत हो रही है। कई बड़े और महत्वपूर्ण नेता दिल्ली में हैं। हमारे सभी साथी सीट बंटवारे को लेकर सजग है। यह काम जल्द हो जाएगा। सभी दल बैठकर तय करेंगे की किस लोकसभा सीट पर कुछ उम्मीदवार को लड़ाना है ताकि मिशन 400 पार पर काम करते हुए बिहार के सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत दर्ज हो सके।
तेजस्वी यादव के बयान के बारे में सवाल किया तो राजद नेता पर बरस पड़े। कहा कि जब उनकी सच्चाई बताने लगेंगे तो बोलने लायक नहीं रहेंगे। पेपर लीक कांड को उछालते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि बीजेपी के सरकार में आते ही शिक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी हो गई। तेजस्वी यादव ने एक बीजेपी नेता पर लीक माफिया को बचाने का भी आरोप लगाया था। सीट शेयरिंग पर मंथन करने नीतीश कुमार आज दिल्ली जा रहे हैं।