HomeBiharमंत्री विजय कुमार चौधरी ने बांग्लादेश में मंदिरों पर हुए हमलों की...

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बांग्लादेश में मंदिरों पर हुए हमलों की निंदा की, कहा – CM नीतीश ने बिहार की सीमा पर प्रशासन को अलर्ट रहने का दिया निर्देश

लाइव सिटीज, पटना: पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद हालात बेकाबू हो गये हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में जमकर तोड़फोड़ मचाई है. इस दौरान कई हिंदू बहुल इलाकों को निशाना बनाया गया है, वहीं कई मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गयी है. बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बांग्लादेश में मंदिरों पर हुए हमलों की कड़ी निंदा की है.

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि पड़ोसी देश होने के नाते बांग्लादेश के हालत पर भारत पूरी तरह सजग है. मामला अंतरराष्ट्रीय है इसलिए इसको लेकर केंद्र सरकार पूरा संज्ञान ले रही है. भारत सरकार कल से ही इस मामले को लेकर पूरी तरह संवेदनशील और गंभीर है, साथ ही इस मामले में भारत के हित के पक्षों को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है.

विजय चौधरी ने कहा कि वहां की प्रधानमंत्री को देश छोड़ना पड़ा, वो यहां आई हैं और वो जहां जाना चाहती हैं भारत सरकार उनको सेफ पैसेज देने के लिए पूरी तरह देखभाल कर ही रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments