लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर पक्ष-विपक्ष में जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. इस मसले को लेकर जिस तरह से वार-पलटवार हो रहा है इससे एक बात साफ है कि आनेवाले विधानसभा चुनाव में कानून-व्यवस्था एक बड़ा मुद्दा रहेगा. वहीं इस मामले पर सरकार का बचाव करते हुए बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि 2025 के चुनाव में बिहार में NDA 200 सीटों के पार जाएगा.
मंत्री प्रेम कुमार ने इस दावे को लेकर ठोस तर्क भी दिए. उन्होंने कहा कि “2024 के लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार में NDA ने तीन चौथाई सीटों पर जीत हासिल की और चुनाव के दौरान विधानसभा वार जो बढ़त मिली उसके अनुसार NDA ने 175 विधानसभा सीटों पर बढ़त हासिल की थी. तो 2025 में निश्चित रूप से हमलोग 200 पार करेंगै और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनेगी
प्रेम कुमार ने कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में पुलों के रखरखाव को लेकर कोई नीति नहीं थी, जिसके कारण ऐसे मामले सामने आये. अब सरकार ने पुल बनने के बाद उसके रखरखाव की भी पॉलिसी तैयार की है