HomeBiharमंत्री नीरज बबलू बोले- अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर...

मंत्री नीरज बबलू बोले- अगली गर्मी तक पेयजल की दिक्कत खत्म कर देंगे

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अब नल जल योजना का काम पंचायती राज विभाग से लेकर पीएचईडी के हवाले कर दिया गया है. पीएचईडी मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि आगे से जल नल योजना का कार्य पीएचईडी तो करेगा ही पंचायती राज विभाग की ओर से ग्रामीण वार्डों में निर्मित 70157 जलापूर्ति योजना की देखरेख भी पीएचईडी ही करेगा

मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया कि जल नल योजना के लिए कैबिनेट ने 3611.45 करोड़ की राशि स्वीकृत भी कर दी है. नल जल योजना में गड़बड़ी की शिकायतों को दूर करने को लेकर पीएचईडी काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि नल से जल आपूर्ति में बिजली न रहने से जो समस्या उत्पन्न होती है उसे दूर करने के लिए सोलर प्लांट लगाकर काम किया जाएगा.

पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह सपना है कि बिहार के लोगों के घर में नल जल की आपूर्ति हो. शुद्ध पेयजल की आपूर्ति को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. निश्चित तौर पर कई जगहों से शिकायतें भी आई हैं, जिसके ऊपर कार्रवाई की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments