लाइव सिटीज, पटना: बिहार के कई जिलों में झमाझम का बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं कुछ जिलों में इसके कमजोर पड़ने से बारिश या बिजली गिरने की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है. इस साल प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून का असर काफी कम देखने को मिला है. जिसकी वजह से 1 जून से अब तक कम बारिश दर्ज की गई है.
बिहार में बीते बुधवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई और आसमान में बादल छाए रहे. पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान गोपालगंज 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी के साथ कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली. वहीं रोहतास में सबसे अधिक 65.5 मिलीमीटर बारिश हुई है.
आज औरंगाबाद, गया, वैशाली, पटना और नालंदा जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ वर्षा जारी रहने की प्रबल संभावना है.