लाइव सिटीज, पटना: पिछले एक महीने से कई जिलों में बारिश हो रही है. इधर, मौसम विभाग ने मंगलवार को करीब 15 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इन जिलों में तेज हवा के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने लोगों को सचेत रहने की सलाह दी है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले तीन घंटे में 8 जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इसमें पटना, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, समस्तीपुर, वैशाली शामिल है. इसके साथ जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बांका, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर में भी बारिश हो सकती है. कुल 16 जिलों में भारी बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है. इसमें बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, जहानाबाद, गया, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, बांका और भागलपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण शामिल है. यहां वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना है.