HomeBiharबिहार के कई जिलों में तेजी से गिरा पारा, सबसे कम तापमान...

बिहार के कई जिलों में तेजी से गिरा पारा, सबसे कम तापमान गया का 10 डिग्री सेल्सियस

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में अब सर्दी लोगों को परेशान करने लगी है. सर्द हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना मुशकिल कर दिया है. पटना मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद का और सबसे कम न्यूनतम तापमान गया का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

बिहार में अब सर्दी लोगों को परेशान करने लगी है. सर्द हवाओं ने लोगों का बाहर निकलना मुशकिल कर दिया है. पटना मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे के तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश का सवार्धिक अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद का और सबसे कम न्यूनतम तापमान गया का 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

पिछले 24 घंटे में मुजफ्फरपुर का 13.7, भागलपुर का 15.3 डिग्री, भोजपुर का तापमान 25.3, बक्सर का 12.2, औरंगाबाद का 13.7, जमुई का 13.3, बांका 12.6, नवादा का 13, कटिहार का 13.2, पूर्णिया का 14.4, बेगूसराय का 14.5, वैशाली का 13.8, गोपालगंज का 12.5, खगड़िया का 14.6, वाल्मीकिनगर का 12.4, मोतिहारी का 11.2 और सीतामढ़ी का 11.4 सुपौल का 14.0, डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पिछले 24 घंटे के जिलों के तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments