लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना के पटना जंक्शन करबिगहिया पर रेलवे के हॉस्पीटल में सोमवार की सुबह आग लग गई है। इस घटना में एक मरीज का हाथ जल गया है। मिली जानकारी के अनुसार 4 से 5 लोगों के झुलसने की सूचना है। हालांकि आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन आगलगी की घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंच गई हैं। फिलहाल आग बुझाने का काम जारी है। जानकारी के मुताबिक, आग अस्पताल के पहले फ्लोर के स्टोर रूम में लगी है। बताया जा रहा है कि हड़ताल की वजह से अस्पताल में भीड़ ज्यादा थी।
जिसकी वजह से फायरफाइटर को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने सीढ़ी का सहारा लेकर खिड़की के रास्ते से स्टोर रूम में प्रवेश किया और आग को नियंत्रित किया। उनकी तत्परता के कारण आग को फैलने से रोक लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।